ग्रुप 2 T20 वर्ल्ड कप का सुपर 8 का 4 मुकाबला : t20 world cup super 8 match हो चुका है।यह मुकाबला अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं अब तक ग्रुप 2 के दो मैच खेले जा चुके हैं वही ग्रुप 1 के भी दोनों मैच खेले जा चुके हैं। t20 world cup super 8 मैच का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और अमेरिकी के बीच में खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। अमेरिका अपना पहला मैच हारने के कारण प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 3 में है। दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिले जिसमें इंग्लैंड ने बड़े रन के अंतर से वेस्टइंडीज को हराया जिससे अब t20 world cup super 8 के प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 3 में नंबर है वेस्टइंडीज की पूरी टीम इंग्लैंड टीम के सामने लड़खड़ाते नजर आए वेस्टइंडीज के सर्वाधिक निजी रन 38 रन चार्ल्स ने बनाए वही पूरी टीम संघर्ष करती रही चार विकेट खोकर महज 180 रन ही बना पाई लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी इंग्लिश टीम साल्ट और बटलर ने पारी की शुरुआत करते हुए 67 रन की साझेदारी बनाई पहले विकेट खोकर बटलर ने 25 रन ही बना पाए वहीं दूसरी विकेट के लिए केवल 13 रन ही जुड़ पाए शाल्ट और जॉनी बेनस्टो शानदार पारी खेलते हुए 2 विकेट को खोकर ही 17.3 ओवर में ही 180 का लक्ष्य को हासिल कर लिया इस जीत के साथ इंग्लैंड ने t20 world cup super 8 के प्वाइंट्स टेबल में अपना दो अंको दो साथ पहला स्थान बना लिया।
ग्रुप 1 मैच
ग्रुप 1 में भी t20 world cup super 8 का अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें इंडिया और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला गया इंडिया ने 47 रनो के बड़े अंतर के साथ अफगानिस्तान को हराया और प्वाइंट्स टेबल t20 world cup super 8 में दो अंकों के साथ अपना दूसरा स्थान पक्का किया वहीं अफगानिस्तान इस हर के साथ प्वाइंट्स टेबल में 3 नंबर में है ग्रुप 1 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच देखने को मिला जिसमें बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 140 रन ही बाना पाई वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 11.3 ओवर में ही 100 रन बना लिए बारिश के कारण मैच में रुकावट आने से ऑस्ट्रेलियन टीम को DLS method अनुसार विजेता घोषित कर दिया गया और पॉइंट टेबल में नंबर 1 में t20 world cup super 8 में अपना स्थान पक्का किया। इसी हर के साथ बांग्लादेश अब प्वाइंट्स टेबल में नंबर 4 में है।