T20 फाइनल मुकाबले : हरि हुई बाजी इंडिया ने फिर से जीत लिया देखा जाए तो यह T20 फाइनल मुकाबले में इंडिया हर की कगार पर थी साउथ अफ्रीका को 30 गेंद में मात्र 30 रन चाहिए था पर अहम मौके पर क्लासेन तथा मिलर का विकेट गिराकर इंडिया ने T20 फाइनल मुकाबला में ना ही वापस कराया बल्की 7 रन से इंडिया को टी20 फाइनल मुकाबले में जीत भी दिलाया।
टॉस जीतकर इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए परी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और विराट कोहली। भारतीय टीम ने शुरुआती रन तेजी से बनाएं पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी ही गिर जाने के के कारण टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई इंडिया ने मात्र 34 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए जिस तेजी से बढ़ती रनों में अंकुश लग गया इस T20 फाइनल मुकाबले में 20 ओवर में मात्र 176 रन ही बना पाए। विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 76 रन 59 गेंदों में बनाएं।
वही अक्षर पटेल बहुमूल्य पारी खेलते मैच को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी बनाए इन दोनों के साझेदारी के कारण ही T20 फाइनल मुकाबले में इंडिया 177 रनों का लक्ष्य खड़ा कर पाई।
T20 फाइनल मुकाबले की 177 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम शुरुआती अच्छी नहीं रही मात्र सात रन पर अपना पहला विकेट खो दिया फिर डिकॉक और स्टब मिलकर पारी को संभाला हेनरी क्लासेन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 15 वा ओवर में 24 रन बनाए जिससे भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया अब 30 रन मात्र 30 गेंद पर सिर्फ चाहिए था जिसे साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए आसान हो गया था लेकिन अगले ओवर बुमराह ने मात्र चार रन ही दिए वही 17 वा में ओवर में हार्दिक पांड्या ने क्लासेन का विकेट लेते हुए मैच में वापसी कराई 15,16 ,17 ही बना पाए मैच का अंतिम ओवर 20 ओवर हार्दिक द्वारा फेंका गया जिसमें मात्र 9 देकर T20 फाइनल मुकाबले जीत दिलाया इंडिया मुकाबला इससे पहले 2007 में T20 फाइनल मुकाबले में भारत ने ट्रॉफी अपने नाम किया था।