इंडिया vs जिंबॉब्वे 5th T20 मैच- India vs Zimbabwe 5th t20 match

इंडिया vs जिंबॉब्वे 5th T20 मैच : इंडिया vs जिंबॉब्वे के बीच खेले गए पंच मैचों का टी20 सीरीज का पांचवा और अंतिम मुकाबला हरारे स्पोर्ट क्लब में खेला गया इसमें जिंबॉब्वे को 42 रनों से करारी हर का सामना करना पड़ा भारत ने 167 लक्ष्य खड़ा किया जवाब में जिंबॉब्वे की पूरी टीम 18.3 ओवर में मात्र 125 रन पर सिमट गई इस जीत के साथ भारत 4-1 की बढ़त बनाते हुए सीरीज अपना नाम कर लिया। इंडिया vs जिंबॉब्वे 5th T20 मैच में जिंबॉब्वे के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हुए वह भारतीय युवा टीम को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण किया।भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मुकेश कुमार तथा रीयान पराग के साथ मैदान में उतरे भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मात्र  12 रन पर ही विकेट खो गए फिर भारत के कप्तान शुभमन गिल भी कुछ खास ना कर सके महज 13 रन की बना कर पवेलियन वापस लौट गए आगे पारी में साथ देने आए अभिषेक शर्मा भी जल्दी 14 रन पर अपना विकेट खो दिया, इसके बाद लड़खड़ाती टीम को संजू शमशान और रीयान पराग ने संभालते हुए 65 रनों की साझेदारी बनाए संजू ने 45 गेंद पर 58 रनों की शानदार पारी खेली शिवम दुबे ने 26 रन बनाए वही रिंकू सिंह 11 और सुंदर ने रनों की नाबाद पारी खेली और जिंबॉब्वे के लिए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रनों के लक्ष्य खड़ा किया ।

जिंबॉब्वे की पारी :जवाब में उत्तरी जिंबॉब्वे की टीम शुरुआती से ही संघर्ष करते नजर आए मुकेश ने मात्र एक रन पर ही पहला झटका दे दिया फिर ब्रायन को केवल 10 रन पर ही आउट कर दिया फिर इसके बाद पारी को मायर्स तथा मरूमनी के दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई मरूमनी और मायर्स के बीच हो रही अच्छे साझेदारी को सुंदर तोड़ने में कामयाब हुए मरूमनी को 27 रन पर ही और कर दिया वहीं मायर्स ने 34 रन ही जोड़ पाए। राजा ने मात्र 8 रन मंदाडे 4, तथा माटुआ 2 रन बनाए लगातार विकेट गिरने से जिंबॉब्वे के बल्लेबाज इंडिया vs जिम्बाब्वे 5th मैच में  वापसी करने में सक्षम नहीं हो पाए जिंबॉब्वे के लिए अपना पहला खेलने वाले फ़कर ने 13 गेंद पर 27 रनों की एक अच्छी परी खेल गए जिंबॉब्वे की पूरा टीम 20 ओवर में 10 विकेट होकर मात्र 125 रन ही बना पाई इंडिया vs जिम्बाब्वे 5th मैच में भारत ने 42 रनों सीरीज जीत दर्ज कर अपने नाम किया।

Leave a Comment