इंडिया vs श्रीलंका  T20 सीरीज -India vs Sri Lanka

इंडिया vs श्रीलंका  T20 सीरीज: इंडिया vs श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों का T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें भारत ने श्रीलंका को रौंदा, श्रीलंका को 43 रन से हराया।

भारतीय पारी 

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों के लक्ष्य खड़ा किया भारतीय टीम के ओपनिंग जोड़ी जायसवाल तथा गिल शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए अच्छी पारी खेली जायसवाल ने 40 तो गिल ने 34 रन बनाए। तीसरी विकेट के लिए परी को संभालते हुए पंत और सूर्य कुमार के बीच में 74 रनों की साझेदारी हुई सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी खेलते हुए मात्र 22 गेंदों में ही 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस  पारी के लिए प्लेयर ऑफ द  मैच चुना गया  वही पंत 49 रन बनाकर अर्थशतक से  महज एक रन से चुके। हार्दिक पांड्या ने 10 गेंद पर 9 रन बनाए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रनों  बनाए।

श्रीलंका की पारी

214 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाजो ने शुरुआत अच्छ किया कौशल मेंडेस ने 45 रन तथा निसंका ने 79 रनो की परी खेली। परेरा 20 रन बनाकर रन आउट हो गए। श्रीलंका 140 पर 3 विकेट पर खेल रहे,अगले ही 30 रन में ही 8 विकेट खो दिए भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजी ज्यादा देर तक टीक ना सके। रियान पराग ने 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया जबकि अर्शदीप और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, सिराज और बिश्नोई ने 1-1 विकेट हासिल किया। श्रीलंका के पूरी टीम 19.2 ओवर में 170 रनो में सिमट गई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाया।।

Leave a Comment