T20 भारत को शर्मनाक हार का सामना

T20 भारत को शर्मनाक हार का सामना :T20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के बाद भारत को अपना पहला t20 5 का मैचो  सीरीज शुरू हो चुका 5  माचो का पहला मैच खेला गया जिसमें भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।जिंबॉब्वे ने पहले ही मैच अपने नाम कर लिया भारत को 13 रन से भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।भारत के कप्तान  गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जिंबॉब्वे की टीम पहले पारी की शुरुआत करने उतरे इनोसेंट किया को जल्द ही मुकेश कुमार ने पवेलियन लौटा दिया मधुवीर ने 21 रन तथा सिकंदर राजा ने मात्र 19 रन बनाकर आउट हो गए रवि बिश्नोई ने 13 रन देखकर  भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट 4 विकेट लिए। जिंबॉब्वे की पूरी टीम 20 ओवर पर 9 विकेट खो कर मात्र   115 रन ही बना पाए। जिंबॉब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन क्लाविन मंगड़े ने 29 रन बनाए और नाबाद पारी खेल कर गए। भारत की परी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा तथा सुभामन गिल,अभिषेक शर्मा अपना पहला इंटरनेशनल T20 मैच में डेब्यू किया जिसमें वह जीरो रन पर आउट हो गए। परी को संभालने के लिए ऋतुराज गायकवाड आए लेकिन ज्यादा देर  पिच पर टिक ना पाए जल्द ही आउट हो गए तीसरे विकेट के लिए खेलने आए रयान पराग जिन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच डेब्यू किया वह भी ज्यादा कुछ कर ना पाया मात्र तीन रनों पर ही आउट हो गया पाए।भारत की पूरी टीम जिंबॉब्वे की बोलिंग अटैक को सामना करने में सक्षम नहीं हो पाई जो भारत की शर्मनाक हार का कारण  बना 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मध्य 19.5 ओवरों में 102 रन बनाकर पूरा के पूरा टीम सिमट गई टीम सुमन गिल सुमन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 31 बनाएं ।जिंबॉब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट सिकंदर राजा तथा तेदाई चतारा ने 3-3 भारत के लिए T20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद या पहले शर्मनाक हर  हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Comment