इंडिया vs श्रीलंका महिला एशिया कप 2024

इंडिया vs श्रीलंका महिला एशिया कप 2024 में भारतीय महिला  क्रिकेट टीम को  करारी हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय की पारी

भारतीय महिला टीम ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करने का निर्णय लिया परी की शुरुआत करने आई ओपनिंग जोड़ी शेफाली वर्मा और वंदना क रनों की साझेदारी हुई इंडिया को 44 रनों में पहला झटका मिला, शेफाली वर्मा मंत्र 19 गेंद में 16 रानी बन पाई फिर पारी में आगे साथ देने आई उमा भी 7 गेंद में 9 रन की परी ही खेल पाई हरमनप्रीत कौर को निसंसला ने 11 रन पर ही आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया इस स्मृति हुए अर्थसतकियी की पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 60 रन की पारी खेली वहीं रिचा ने मात्र 14 गेंदों में 30 रन बनाए और श्रीलंका के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया।

श्रीलंका की पारी

166 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की ओपनिंग जोड़ी 7 रन में ही पहला झटका लगा विस्मी एक रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी विकेट के लिए चल रहे साझेदारी को दीप्ति ने तोड़ी। चमारी 43 गेंद में 60 रनों की परी खेली। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने 18.4 ओवर में ही 166 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत  दर्ज कर महिला एशिया कप 2024 अपने नाम किया l

Leave a Comment