इंडिया vs जिम्बाब्वे  तीसरा मैच

इंडिया vs जिम्बाब्वे  तीसरा मैच: इंडिया vs जिम्बाब्वे  तीसरा मैच के  बीच खेले जा रहा है 5 मैचों की T20 सीरीज की तीसरा मुक़ाबला खेला गया जिसमें इंडिया ने अपना जीत जिम्बाब्वे को 23 रन से हरा कर जीत दर्ज करते हुए 2-1 के बढ़त हासिल किया। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।यशस्वी जायसवाल तथा शुभमन गिल परी की शुरुआत करने आए इन दोनों के बीच एक शानदार साझेदारी 67 रन की हुई यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंद पर 36 रन बनाकर अपना विकेट खो दिया, जिसमें चार चौके तथा दो छक्के शामिल है। जायसवाल के आउट होने के बाद फिर अभिषेक शर्मा सुमन गिल का साथ देने के लिए अभिषेक शर्मा आए  ज्यादा कुछ कर ना सके मात्र 10 रन पर ही आउट हो गए इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभालने आए।गायकवाड मात्र  28 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेले जिसमें चार चौके तथा तीन छक्के शामिल है, हालांकि अर्ध शतक लगाने से चूक गए। गिल ने 49 गेंद पर 66 रन बनाए जो इस मुकाबले का सबसे ज्यादा निजी रन रहा जिसमें सात चौके तीन छक्के शामिल है। रिंकू सिंह 1 रन और संजू सैमसन 12 रन बना कर नाबाद परी खेले भारतीय टीम 20 ओवर में 4 विकेट नुकसान पर 182 रन बनाएं।183 रन का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे जिम्बावे की टीम शुरुआती बेहतर ना कर सकी ओपनिंग बल्लेबाज मधवेर मात्र 1 रन पर ही आउट हो गए जिम्बाब्वे को 9 रन पर पहला झटका लगा फिर 19 रन पर ही दूसरा और तीसरा विकेट गिर गया भारतीय गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे  के बल्लेबाज 183 रनों का लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम ना हो पाए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 159 रन बना पाए और को तीसरा मुकाबला में हर का समना करना पड़ा इसी हर के साथ जिंबॉब्वे लगातार दो मुकाबले हार चुका है। भारत vs र्जिबॉब्वे की इस सीरीज में भारत ने  2-1  बना लिया है अगला चौथा मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा जिम्बाब्वे  के लिए इंडिया vs जिम्बाब्वे चौथा मुकाबला निर्णायक मुकाबला  होगा।

Leave a Comment