भारत vs जिम्बाब्वे T20 सीरीज:भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे हैं पांच T20 सीरीज में से दो मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों ही टीम में एक-एक जीत हासिल कर के सीरीज 1-1 बराबरी पर है। भारत vs जिंबॉब्वे T20 सीरीज के पहले मैच में ही इंडिया को शर्मनाक हार का समना करना पड़ा वहीं भारत vs जिम्बाब्वे वर्सिज T20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने पलटवार करते हुए शानदार वापसी किया। हरारी स्पोर्ट क्लब में खेले गए मैच में भारत टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट होकर 234 रन बनाए, जवाब में जिंबॉब्वे की टीम 18.4 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 134 ही बना पाए।भारत के लिए परी की शुरुआत करने उतरे कप्तान सुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ,गिल ज्यादा कुछ ना कर सके मात्र 2 रान ही बनाकर आउट हो गए। पारी में साथ देने आए ऋतुराज गायकवाड अभिषेक और ऋतुराज के बीच रनों की साझेदारी भारत को एक अच्छी शुरुआत दिया।अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मात्र 47 गेंद पर ही शक जोड़ दिया जिसमें T20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बल्लेबाज बन गए ,ऋतुराज गायकवाड़ ने भी एक अच्छी पारी खेलते हुए 147 दोनों पर 77 रन बनाएं भारत 47 रनों पर दो विकेट खो दिया तीसरे विकेट के लिए आए रिंकू सिंह ने भी ताबड़तोड़ पारी मिलते हुए मात्र 22 गेंद पर है 48 रनों की नाबाद पारी खेली भारत टीम 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाएं।234 रनो की विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबॉब्वे की ओपनिंग जोड़ी काया को मुकेश कुमार ने मात्र चार रन पर ही पाबलैयन वापस लौटा दिया। इसके बाद मधवेरे और में परी को संभाला , बेनेट ने 26 रन खेली दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 15 गेंद में 36 रन जोड़े इसके बाद पूरे जिंबॉब्वे भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए मार्क्स 0 और राजा 4 रन में ही आउट हो गए फिर परी संभाल न सकी जिंबॉब्वे ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 134 रन पर ही ढेर हो गई। भारत ने यह मुकाबला 100 रन से जीत कर सीरीज 1-1 बराबरी किया।भारत vs जिम्बाब्वे T20 सीरीज का अगला और तीसरा मैच बुधवार को 4:30 बजे खेला जाएगा।