भारत T20 विश्व कप के सुपर 8 में किया क्वालीफाई।

 

भारत T20 विश्व कप के सुपर 8 में किया क्वालीफाई:  भारत और कनाडा दोनों ही ग्रुप ए में है। इन दोनों के बीच इन दोनों के बीच खेले जाने वाले मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गई मैदान गीला हो जाने के कारण टी20 विश्व कप का 33 वा मैच नहीं खेला गया मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिले भारत 7 पॉइंट के साथ नंबर वन पर है वहीं कनाडा 3 पॉइंट के साथ नंबर तीन पर है और 3 पॉइंट के साथी कनाडा विश्व कप के से बाहर होई वहीं भारत 7 पॉइंट के साथ सुपरहिट के महा मुकाबला के लिए क्वालीफाई कर चुकी है भारत सुपर 8 का अपना पहला मुकाबला 20 जून 8:00 को अफगानिस्तान के साथ खेलेंगे भारत को कुल 3 मैच सुपर 8 में खेलने होंगे।

T20 विश्व कप 2024 का ग्रुप स्टेज मैच लगभग खत्म हो चुका है। 55 में से 35 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं हालांकि बारिश के कारण 3 माचो रद्द हो गई 18 जून मंगलवार 6:00 बजे को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच खेला जाएगा इसी के साथ ही सुपर 8 के मुकाबले 19 जून शुरू हो जाएगा अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच में शुरुआती मैच खेला जाएगा।

सुपर 8 में के मुकाबले।

चारों ग्रुप A,B,C,D,के टॉप 2 टीम ही सुपरहिट की मुकाबला खेलेंगे जिसमें क्वालीफाई टीम है

Group-A से

1,India and USA

Group-B से

2,Austrila and England

Group-C से

3,Afaganisthan and West Indies

ग्रुप एक मैच कुछ इस तरह से 1 वही का विजेता श्रीलंका पाकिस्तान न्यूजीलैंड जैसे मजबूती में अब t20 विश्व कप की खीताबें रेस से बाहर हो चुकी है

सुपर 8 में एक ग्रुप को टीम को तीन-तीन मैच खेलने को मिलेगी। दोनों ग्रुप के टॉप 1 और 2 सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे।

Leave a Comment