इंडिया vs श्रीलंका t20 सीरीज मैच- India vs Sri Lanka t20 मैच

 

इंडिया vs श्रीलंका t20 सीरीज मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए T20 सीरीज अपने नाम किया रवि बिश्नोई ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को व्बैक फूड मेंधकेला।

 

श्रीलंका की पारी 

इंडिया ने पहले टॉस जीत कर जीतकर गेंदबजी का निर्णय लेते हुए श्रीलंका को बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण किया ओपनिंग करने आए बल्लेबाजी की साझेदारी को आर्सदीप ने जल्दी ही मात्र 26 रन पर तोड़ दिया। मेडीस मात्र 10 रन बना कर आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए आए बल्लेबाज 53 रन में खेल रहे परेरा को हार्दिक पांड्या ने आउट कर रनों की गति में अंकुश लगाया और कामिंदु को 26 रन में आउट कर पवेलियन वापस लौटा दिया। वही निसंका और परेरा के बीच चल रहे परी को रवि बिश्नोई ने तोड़ा, हसारंगा और दूसी हुसैन को रवि विष्ण ने 0 रन पर ही आउट कर चलता किया। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बाना पाए। रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करती हुए हुई 4 ओवर मेंं 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

भारतीय पारी

भारतीय पारी शुरू होते ही बारिश आ गई मैच में रुकावट होने के कारण DLS मेथड के अनुसार इंडिया को 8 में 78 रनों का लक्ष्य मिला पहले बल्लेबाजी करने आए जायसवाल और भारत को पहला झटका 12 रन में ही लग गया संजू को जीरो रन तक्षिना  पवेलियन  वापस भेज दिया पारी में साथ देने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ 12 गेंद में 26 रनों के पारी खेल पारी को संभाला वहीं जायसवाल ने 14 गेंद पर 30 रन बनाकर सीमा रेखा पर कैच आउट हो गए इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या ने 9 गेंद पर 22 रन तथा पंत ने 2 गेंदों में 2 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाया 78 रनों का लास्य मात्र 6.3 ओवर में हासिल कर सीरीज अपने नाम 2-0 किया।  अगला aur इस सीरीज का अंतिम मुकाबला कल 7 बजे खेला जाएगा।

Leave a Comment